सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पुराने फोन के नए इस्तेमाल

हर साल एंड्राइड मोबाइल नए फीचर के साथ आते हैं। जब भी इनमें कुछ नया आता है तो कुछ अरसा पहले लिए फोन भी पुराने लगने लगते हैं तब उन्हें किसी को भी देते हैं या एक कोने में रख देते हैं लेकिन अब नया फोन खरीदने के बाद पुराने फोन को भी आप कई तरह से उपयोग में ले सकते हैं।  कैमरा आएगा काम एंड्राइड मोबाइल में चाहे कितने भी नए फीचर आ जाए इनका कैमरा कभी पुराना नहीं होता है। यदि मोबाइल पुराना हो गया है, तो इसे कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं बच्चों के लिए यह तस्वीर खींचने का अच्छा जरिया बन सकता है पर हां मोबाइल में से सिम जरूर हटा दे।  वीडियो कॉल डिवाइस एक ही समय पर वीडियो कॉल या अन्य जरूरी कार्य जैसे मेल, चैट या फोन कॉल करना हो तो मुश्किल आन पड़ती है ऐसे में पुराने मोबाइल को वीडियो कॉल डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इसे MP3 प्लेयर भी बना सकते हैं।  ई-बुक ऑडियो रीडर किताबें पढ़ने यहां सुनने के शौकीन हैं तो पुराने फोन को डिजिटल किताब रीडर बना सकते हैं इसे पसंदीदा इबुक या ऑडियो रीडर सेव करके जब चाहे पढ या सुन सकते हैं।
हाल की पोस्ट

बैंकों में बच्चो का बचत खाता

बैंकों में बच्चों के लिए दो तरह के खाते खुलवाए जा  सकते हैं - (1) 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए - यह खाता अभिभावक के साथ ज्वाइंट अकाउंट के रूप में खोला जा सकता है। (2) 10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए - यह बच्चों के द्वारा या अभिभावक के साथ ज्वाइंट अकाउंट के रूप में संचालित किया जा सकता है। (3) बच्चे के 18 वर्ष के होते हैं यह कथन स्क्री हो जाता है और आगे संचालित करने के लिए इसे सामान्य बचत खाते में तब्दील करवाना जरूरी हो जाता है इस बार खाता सामान्य बचत खाते में तब्दील होते ही उसके संचालन का अधिकार बच्चे के पास आ जाता हैं। (4) के सभी टीचर बच्चों के खाते में नहीं दिए जाते हैं ।इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, चेक बुक आदि कुछ नियम और शर्तों के साथ प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं या फिर बैंक के हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

बच्चों में डालें बचत की आदत ...

भारतीय परिवेश में पहले बड़े बच्चे बचपन से ही बचत के बारे में सुनते तो हैं परंतु माता-पिता के अलावा उन्हें खुद भी बचत कैसे कर ने इस बारे में बताना और सिखाना जरूरी होता है। बच्चों में डाले बचत की आदत... बचत की आदत एक महत्वपूर्ण लाइफ स्किल है जिसे सीखा जाता है क्या एक आदत बच्चों में मित्रता के साथ कई अन्य गुणों के विकास भी करती हैं जैसे जरूरी और गैर जरूरी का अंतर कर पाना, प्राथमिकता निर्धारित करना, खुद पर नियंत्रण दूरदर्शिता योजनाबद्ध होना इत्यादि। (1)  जितनी जल्दी, उठना अच्छा किसी भी अच्छी आदत की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए उतना अच्छा होता है यह बात बचत पर भी लागू होती है। 5 वर्ष की अवस्था से बच्चों में मनी कंसेप्ट समझने की क्षमता का विकास शुरू होने लगता है रोजमर्रा के अनुभव को उन्हें सिखाने के माध्यम बनाएं अपने साथ बाजार बैंक आदि जगहों पर ले जाए ताकि वे खर्च की अवधारणा को समझ सके और बैंक / एटीएम से बचत की शुरुआती समझ  मिले। (2) जरूरत और इच्छा का भेद खर्च और बचत की समझ के लिए यह आवश्यक है, कि बच्चे जरूरत और इच्छा का अंतर जान पाए बच्चों से चर्चा  करें, अनुभव साझा करें ब